Genius G. K Competition 2020
Genius G. K Competition 2020
Genius G. K Competition 2020 के उद्देश्य
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को एग्जाम में शामिल होने का ज्यादा मौका नहीं मिलता है और न ही स्कूल में भी इस तरह की कोई कंपटीशन कराई जाती है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शुरू से कंपटीशन के लिए तैयार नहीं हो पाते हैं जो कि बड़े-बड़े स्कूलों में होते है अतः इस एग्जाम का उद्देश्य ग्रामीण स्कूल के बच्चों में कंपटीशन की भावना उत्पन्न करना है ताकि इस माध्यम से भी बच्चे पढ़ सकें इसमें बच्चों को ढेर सारा पुरस्कार दिया जाएगा ताकि वे आगे बढ़े तथा उनमें पढ़ाई के प्रति रुचि उत्पन्न हो ।
Genius G.k Competition award
इसमें सबसे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को Laptop 25000 का प्रदान किया जाएगा । तथा 2nd prize के रूप में 10000 ka Android mobile दिया जाएगा। तथा तीसरे स्थान पर आने वाली विद्यार्थी को ranger bicycle 6000 rupaye का प्रदान किया जाएगा।
साथ ही 100 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा
About Genius G.K Genius Competition 2020
यह एग्जाम विद्यार्थियों के नजदीकी शहर में कराया जाएगा आपको इस एग्जाम में भाग लेने के लिए इस फॉर्म को भर कर विद्यालय में जमा कराना होगा
हमारी टीम प्रत्येक विद्यालय में बाड़ी बाड़ी से जाकर फॉर्म जमा करने का कार्य करेंगी अतः जब हमारी टीम आपके विद्यालय में पहुंचे तो आप फार्म को भरकर जमा करा दें एक्जाम फॉर्म को भरने के समय एग्जाम फॉर्म का ₹50 जमा करना होगा जब आपको एडमिट कार्ड देना होगा तो आपके नंबर पर कॉल किया जाएगा तो उस दिन आप अपने स्कूल में जाकर अपनी एडमिट कार्ड प्राप्त करेंगे आपके अनुपस्थिति की स्थिति में आपके विद्यालय में जमा कर दिया जाएगा जो आप अपने विद्यालय से जाकर प्राप्त कर सकेंगे
Genius G.K Competition 2020 Result
यदि आपका नाम 100 विद्यार्थी के लिस्ट में आएगा तो आपके नंबर पर एक एस एम एस किया जाएगा और आपके prize प्राप्त करने की तिथि और स्थान बताई जाएगी ।आप वहां आकर अपना prize प्राप्त कर सकेंगे ।
Examination form of Genius G.K Competition 2020
आप एग्जामिनेशन फॉर्म में दिए गए कॉलम को सही-सही भर कर चालू number प्रदान करें जिस पर आपको कॉल किया जा सके तथा result तथा admit card कि जनकारी दी जा सके । साथ ही एग्जाम form पर पासपोर्ट साइज फोटो भी चिपकाए। admit card की डिटेल्स को भरने की जरूरत नहीं है । यह March 2020 मे कराई जायेगी
Syllabus of Genius G.K Competition 2020
एग्जाम 100 पूर्णांक का होगा जिसमें 8 क्लास तक के जीके के सवाल होंगे साथ ही 20 नंबर के रिजनिंग के सवाल भी होंगे प्रत्येक सवाल के लिए एक अंक निर्धारित होंगे गलत उत्तर पर अंकों की कटौती नहीं की जाएगी । इस एग्जाम के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया ।
अतः आप सभी इस एग्जाम में भाग लेकर के अधिक से अधिक पुरस्कार जीत सकते हैं । अतः इस एग्जाम में भाग ले कर अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा अपने दोस्तों को भी भाग लेने के लिए प्रेरित करें । उम्मीद है कि यह आपके बुद्धि और अनुभवों को बढ़ाएगी जो आपके आगे की एग्जाम देने में काफी मदद करेगी।आप अपने जीवन को आनंदित करने के लिए बहुत ज्यादा समय और पैसा खर्च कर ते हैं अपने बुद्धि को बढाने पर भी समय और पैसा खर्च करे । यह अनुभव आपके आगे कि परीक्षाओ मे काम आ सकती हैं
Comments
Post a Comment